अवैध कॉलोनियों के नियमितीकरण के संबंध में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का ग्वालियर से सीधा प्रसारण जिले के नगरीय निकाय क्षेत्रों में किया गया। प्रसारण के लिए जिले के नगरीय निकायों में व्यवस्था की गई थी। इस प्रसारण को जिले के शहरी क्षेत्रों में नागरिकों ने रूचि लेकर देखा- सुना।
मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने ग्राम भिल्ला पहुंचकर हिड़ौरा से भिल्ला 2.6 किलोमीटर सड़क का समारोहपूर्वक शिलान्यास किया। सड़क की लागत 64.51 लाख है। इस सड़क के बन जाने से भिल्ला के ग्रामवासियों की वर्षो से डामरीकरण सड़क बनाने की मांग पूरी होगी। यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्वीकृत हुई है।
नई दिल्लीः मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले से सिर्फ 15 किलोमीटर दूर गांव भोलाना के एक किसान ने कर्ज के बोझ तले दबकर आत्महत्या कर ली है. 42 साल के इस किसान ने अपने खेत में ही कीटनाशक पीकर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि किसान ने गांव में अपने डेढ़ एकड़ के खेत में पहले केला फिर कपास और उसके बाद दलहनी फसलें लगाई. लेकिन सिंचाई का साधन न होने से उसकी सारी फसलें सूख गईं और किसान को लाखों का नुकसान हुआ.
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने अलीराजपुर के खेल परिसर में आयोजित खुले में शौच से मुक्ति उत्सव एवं असंगठित श्रमिक सम्मेलन खुले में शौच मुक्ति के अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया।
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं आयुष विभाग मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने पिछोर में 19 लाख 96 हजार की लागत से निर्मित लोक सेवा केन्द्र के भवन का फीता काटकर लोकार्पण कर केन्द्र का अवलोकन किया। उन्होंने आम नागरिकों को उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं के संबंध में भी केन्द्र पर कार्यरत कर्मचारियों से जानकारी ली।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कोलारास शिवपुरी में की गई घोषणा के मुताबिक जिले के प्रत्येक सहरिया परिवार की महिला सदस्य को एक हजार रूपये प्रतिमाह की राशि विशेष पोषण के लिए दी जा रही है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जल संसद 2018 के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का एलईडी जिला मुख्यालय स्थित विद्यावती कॉलेज भिण्ड के सभागार में उपस्थित जनसमुदाय द्वारा अनुश्रवण किया गया। कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने जिला स्तरीय जल संसद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि जल प्रकृति की अनमोल धरोहर है इसे संजोकर रखना हम सभी का कर्तव्य है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस-2018 के अवसर पर मंडला के रामनगर में मोतीमहल के समीप देश के विभिन्न हिस्सों से आए करीब ढाई सौ पंचायत प्रतिनिधियों तथा उत्कृष्ट कार्य के पुरस्कार प्राप्त अतिथियों के साथ फोटो उतरवाई और मंडला के गोंड राजवंश के ध्वज का सम्मान के साथ अवलोकन किया।
कलेक्टर श्री बी.एस.जामोद ने समय सीमा की समीक्षा बैठक के माध्यम से पेयजल व्यवस्था, असंगठित मजदूरों के पंजीयन, अनाज उपार्जन की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। असंगठित श्रमिकों के पंजीयन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री जामोद ने कहा कि असंगठित श्रमिक कल्याण योजना काफी महत्वपूर्ण मानवीय योजना है। आगामी 26 अप्रैल 2018 को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुंगावली आगमन पर इस योजना का समस्त पात्र श्रमिकों को लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाए।
भोपाल। शारदा बिहार विद्यालय परिसर में भाजपा, सरकार और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की समन्वय बैठक हुई, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन और सरकार के कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई कि, सरकार के खिलाफ पनप रहे असंतोष को कैसे कम किया जाए।